27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में तनाव के बाद शांति बहाल

मोतीपुर : थानाक्षेत्र के एक गांव में महिला से दुष्कर्म के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरौना गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. आक्रोशित लोगों ने एक घर में आग लगा दी. मौके […]

मोतीपुर : थानाक्षेत्र के एक गांव में महिला से दुष्कर्म के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरौना गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. आक्रोशित लोगों ने एक घर में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान कुछ लोगों ने एसएसबी के जवानों पर पथराव कर दिया. जवानों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की.
सूचना पर डीएम, एसएसपी, अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी, डीएसपी पश्चिमी, सीओ व बीडीओ सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम मो सोहैल व एसएसपी हरप्रीत कौर ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत कराया. लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. गांव को नौ सेक्टरों में बांट कर हर सेक्टर में दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. मोतीपुर, बरुराज, कथैया, जैतपुर ओपी, साहेबगंज व पानापुर पुलिस के साथ क्यूआरटी के प्रभारी आरपीगुप्ता को दो सौ से अधिक सशस्त्र बलों के साथ वहां तैनात किया गया है. देर रात तक पुलिस पूरे इलाके में गश्त लगा रही थी.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम
दो पक्षों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि मंगलवार को ही तैयार हो गई थी. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी जे. प्रियदर्शनी की े सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी. बुधवार की सुबह आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग आक्रोशित हो गये. आरोपी के घर व उसके आसपास के घरों में तोड़फोड़ की.भय से आरोपित व घर वाले दूसरी जगह चले गये. सूचना मिलते ही डीएम व एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गये. लगातार चार घंटे तक कैंप कर दोनों गुटों के लोगों से बातचीत की. एसएसपी
ने डीएसपी का मौके पर ही कैंप करने का निर्दश दिया. देर शाम दोनों अधिकारी शहर के लिए रवाना हुए. इस दौरान स्थानीय विधायक नंदकुमार राय, भाजपा नेता डॉ अरुण कुमार सिंह व मोहम्मद जावेद के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें