Advertisement
किशोरों को नशे से बचाने को चलेगा अभियान, स्वास्थ्य विभाग का निर्देश
मुजफ्फरपुर : किशोरों को नशे की लत से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहल करेगा. इसके तहत किशोरों को न केवल नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बतायेगा, बल्कि इससे बचने के लिए जागरूक किया जायेगा. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के तहत यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण स्कूलों […]
मुजफ्फरपुर : किशोरों को नशे की लत से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहल करेगा. इसके तहत किशोरों को न केवल नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बतायेगा, बल्कि इससे बचने के लिए जागरूक किया जायेगा. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के तहत यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.
इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वाले किशोर-किशोरी, स्कूल न जाने वाले किशोर-किशोरी, विवाहिता और अविवाहित को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक लाेकेश कुमार सिंह ने जारी निर्देश में कहा है कि 10 से 19 वर्ष तक आयुवर्ग के लोगों को नशे की लत से बचाने के विशेष प्रयास होंगे.
यही नहीं, किशोर और किशोरियों को खून की कमी व अन्य बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया जायेगा. उनका शारीरिक व मानसिक सुधार किया जायेगा. पोषण सुधार में भी स्वास्थ्य विभाग किशोरों की मदद करेगा. पत्र में कहा गया है कि किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की ओर ध्यान दिया जाये. यही नहीं, इस कार्यक्रम के तहत किशोरों को यह भी बताया जायेगा कि हिंसा को रोकने के लिए कौन-सा दृष्टिकोण अपनाएं. किशोरों में बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और हृदयरोग से बचाव के लिए भी उन्हें जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement