Advertisement
अतिथि शिक्षक बहाली से वंचित पीजी पास अभ्यर्थियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : पीजी पास अभ्यर्थियों को अतिथि शिक्षक की बहाली से वंचित करने से गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने जबरन आवेदन जमा कराने का प्रयास किया, लेकिन रमसा के कर्मियों ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में जमकर […]
मुजफ्फरपुर : पीजी पास अभ्यर्थियों को अतिथि शिक्षक की बहाली से वंचित करने से गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने जबरन आवेदन जमा कराने का प्रयास किया, लेकिन रमसा के कर्मियों ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई.
आक्रोशित महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने कार्यालय में तालाबंदी का प्रयास किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की. कर्मियों के विरोध करने व समझाने के बाद दर्जनों अभ्यर्थी कार्यालय वाले रास्ते पर पहुंच गये. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गोबरसही-माड़ीपुर चौक जाने वाले रास्ते में टायर जलाकर दो घंटे तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की. छात्र रंजन कुमार समेत अन्य का कहना था कि अतिथि शिक्षक की बहाली में पीजी पास अभ्यर्थियों काे भी शामिल किया जाये. पहले जारी रोस्टर के अनुसार इन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाये. शिक्षा विभाग व सरकार साजिशपूर्वक पीजी पास अभ्यर्थियों को बीएड की शर्त लगा कर वंचित कर दिया है. अतिथि शिक्षकों की बहाली में प्रथम प्राथमिकता स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी जो एसटीइटी पेपर 2 पास अभ्यर्थियों को दी गयी है. वहीं इसके साथ स्नातकोत्तर को भी शामिल किया गया था. लेकिन अब दूसरे नंबर पर इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी उम्र 65 वर्ष है, उन्हें शामिल कर लिया गया है. इसके साथ नियम में परिवर्तन कर पीजी छात्रों के लिए बीएड की शर्त लगा दी है. सामान्य पीजी पास अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया गया है. मौके पर कौशल कुमार सिंह, राजीव कुमार, धीरज कुमार, रमेश पासवान, अश्विनी कुमार, अंकित कुमार, अशफाक आलम, रजनीश कुमार, रूपेश कुमार, ललित कुमार, भाेला कुमार, जीतेन्द्र कुमार, कौशल कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
गेस्ट टीचर की योग्यता से पीजी हटाने पर आक्रोश
मुजफ्फरपुर : गेस्ट टीचर की योग्यता से पीजी को बाहर किये जाने के बाद युवाओं में आक्रोश बढ़ गया है. गुरुवार को पीजी उत्तीर्ण युवाओं ने गोबरसही में टायर जलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने नियम में जल्द बदलाव नहीं किया, तो उग्र आंदोलन होगा. युवाओं ने कहा कि सरकार के निर्णय से नाराज अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर अपनी बात रखने को मजबूर हैं.
युवाओं का कहना था कि पहले गेस्ट टीचर के लिए जो योग्यता निर्धारित की गयी थी, उसमें चौथे नंबर पर सामान्य पीजी उत्तीर्ण आवेदकों को मौका दिया गया था. लेकिन अब सामान्य पीजीवालों को आवेदन से वंचित कर दिया गया है. पहले स्थान पर एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रखा गया है, दूसरे स्थान पर प्लस टू स्कूल के रिटायर टीचर होंगे, जिनकी उम्र 65 वर्ष हो.
तीसरे स्थान पर पीजी के साथ बीएड और चौथे स्थान पर बीटेक-एमटेक ट्रेंड को मौका दिया जायेगा. ऐसे अभ्यर्थी जो पीजी किये हैं, लेकिन बीएड नहीं किये हैं, उन्हें आवेदन से वंचित कर दिया गया है.
युवकों का कहना था कि जब गेस्ट टीचर की योग्यता में सामान्य पीजी को मौका दिये जाने की बात हुई, तो काफी उम्मीद जगी थी. लेकिन नियम बदलकर उनके साथ धोखा किया गया है.
तीसरे दिन 749 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
अतिथि शिक्षक बहाली के तीसरे दिन 749 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इसमें अंग्रेजी में 27, गणित में 243, भौतिकी में 242, रसायन में 212, जंतु विज्ञान में 18 व वनस्पति शास्त्र में 7 आवेदन दाखिल हुए. अब तक 1259 अभ्यर्थी अभी तक आवेदन दाखिल कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement