मुजफ्फरपुर : पीड़ित मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने पीड़ितों की सेवा कर पूरी दुनिया में मिसाल कायम की. उनकी याद में हर साल विश्व नर्स डे मनाया जाता है. ये बातें शनिवार को बैंक रोड स्थित एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य अनामिका कुमारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि नर्स का काम अस्पताल में आनेवाले व भर्ती मरीजों की इस प्रकार सेवा करनी चाहिए.
कॉलेज की शिक्षक व छात्राओं ने नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. छात्राओं के बीच पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर प्रमोद कुमार शर्मा, रूबी साहा, संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, मधु कुमारी, इंदु कुमारी, पम्मी कुमारी आदि मौजूद थीं.
निष्ठा से मरीजों की सेवा का लिया संकल्प
मुजफ्फरपुर. राज एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बावन बीघा कन्हौली में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. संस्था के सचिव डॉ बसंत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगल के बारे में बताया. प्राचार्य राम पुकारी सिंह ने छात्राओं को सेवाभाव से काम करने काे कहा. कार्यक्रम में संजय सिन्हा, विनोद पराशर, खुशबू, आकांक्षा, जिशा चाको, रोशन, शरण, कुमोद, रंजन आदि मौजूद थे. इधर, सदर अस्पताल में भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. उद्घाटन प्राचार्य अनामिका कुमारी ने किया. मौके पर छात्राओं ने मरीजों की सेवा पूरी तन्मयता से करने का संकल्प लिया.