Advertisement
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार
मुजफ्फरपुर : गरमी की छुट्टियां इंज्वाॅय करने के लिए बाहर जाने से पहले अगर प्लानिंग कर लें, तो ही बेहतर है. वजह, अभी से जून तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अभी से 200 के पार वेटिंग चल रहा है. इस समय जिन लोगों को दिल्ली जाना […]
मुजफ्फरपुर : गरमी की छुट्टियां इंज्वाॅय करने के लिए बाहर जाने से पहले अगर प्लानिंग कर लें, तो ही बेहतर है. वजह, अभी से जून तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं.
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अभी से 200 के पार वेटिंग चल रहा है. इस समय जिन लोगों को दिल्ली जाना है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रिजर्वेशन तो हो जाता है, लेकिन कन्फर्म नहीं हो पा रहा है.
मालूम हो कि गरमी की छुट्टियों में लोगों का टूरिस्ट प्लेस पर जाने का ज्यादा रुझान रहता है. लंबी दूरी का सफर हो, तो फिर सड़क मार्ग की बजाय रेल मार्ग ही लोगों की पहली पसंद होती है. दिल्ली, मुंबई आदि अन्य मुख्य रेल मार्ग पर कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी है. छुट्टियां शुरू होने से पहले ही ट्रेनों में आरक्षण टिकटों की वेटिंग बढ़ गयी है. इससे यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गयी है.
दिल्ली जाने वाली मुख्य ट्रेनों में टिकट की स्थिति : वैशाली एक्सप्रेस में जुलाई तक एसी व स्लीपर बोगी में टिकट वेटिंग औसतन 150 तक है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट में वेटिंग औसतन 100 के पार है. बिहार संपर्क क्रांति में 130 के पार वेटिंग चल रहा है. वहीं, मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति में 150 के ऊपर वेटिंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement