Advertisement
कॉलेज के छात्र गांव में गुजारें 100 घंटे, मिलेगा पुरस्कार
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के छात्रों के लिए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप-2018 की शुरुआत की है. इसमें विवि या कॉलेज स्तर पर गांव का चयन कर गर्मी की छुट्टी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाना है. बेहतर काम करनेवाले प्रतिभागी या टीम […]
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के छात्रों के लिए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप-2018 की शुरुआत की है. इसमें विवि या कॉलेज स्तर पर गांव का चयन कर गर्मी की छुट्टी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाना है.
बेहतर काम करनेवाले प्रतिभागी या टीम को पुरस्कार दिया जायेगा. पहला पुरस्कार कॉलेज स्तर पर होगा, जबकि इसके बाद विश्वविद्यालय, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार देने का प्रस्ताव है. प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ ही क्रेडिट मार्क्स भी दिया जायेगा. स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. सभी कॉलेजों में प्रोग्राम के लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी, जिसकी देखरेख में अभियान चलाया जायेगा.
यूजीसी 25 अप्रैल को इसके लिये वेबसाइट लांच कर रहा है, जिस पर कार्यक्रम से जुड़ी हर तक की जानकारियां दी जायेंगी. कहा गया है कि कॉलेजों में सबसे पहले नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करके वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किया जाये. इसके बाद जो छात्र इस कार्यक्रम के प्रति इच्छुक होंगे, उनका रजिस्ट्रेशन कर लें. एक मई से इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जाना है. यह 31 जून तक चलेगा. इसमें एक प्रतिभागी को कम से 100 घंटे गांव में बिताना होगा. इसकी रिपोर्ट भी समय-समय पर यूजीसी की वेबसाइट पर दी जायेगी. स्वच्छ भारत अभियान को आम लोगों से जोड़कर गांवों की स्थिति में सुधार के लिये कॉलेजों के छात्रों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement