मुजफ्फरपुर : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम व टॉल प्लाजा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सात अप्रैल से ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तत्काल स्थगित हो गयी है. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम हड़ताल को वापस करने का निर्णय लिया गया.
केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर 17 अप्रैल को बंगलुरु में बैठक करेगा. इसमें इंश्योरेंस शुल्क, टॉल प्लाजा शुल्क के अलावा, बढ़े डीजल रेट, परिवहन विभाग के शुल्क आदि विषयों पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तय की जायेगी. ऐसे में तमाम ट्रक मालिकों से अपील है कि वह सामान्य दिनों की भांति अपना परिचालन यथावत जारी रखे. 17 अप्रैल के बाद जो रणनीति बनेगी उससे सभी को अवगत करा दिया जायेगा.