मुजफ्फरपुर : मनियारी में साढ़े दस साल पूर्व एनएच-28 पर हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर चल रहे मामले में 21 अप्रैल को एडीजे-7 की कोर्ट में बहस होगी.
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान राजद सुप्रीमो के अधिवक्ता संतोष बसंत ने बहस के लिए कोर्ट से समय मांगा. 21 अप्रैल को लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट के वकील बहस करने आयेंगे.बता दें कि एक अगस्त 2007 को एक सभा से लौटने के दौरान एनएच-28 पर मनियारी में हेलीकॉप्टर उतारा गया था. हेलीकॉप्टर में लालू प्रसाद यादव व रघुवंश प्रसाद सिंह सवार थे. हेलीकॉप्टर उतरते ही मौके पर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीरों की भीड़ जुट गयी थी.
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामले को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था. मामले की जांच तत्कालीन एसपी रत्न संजय से करायी गयी थी. उनकी रिपोर्ट पर कोर्ट ने परिवाद को खारिज कर दिया था. इसके खिलाफ रिवीजन वाद के लिए सुधीर ओझा की ओर से अर्जी दी गई थी. इसी अर्जी पर एडीजे-7 में सुनवाई चल रही है.जिसमें अंतिम बहस होनी है.