राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमित जांच करने के दिये आदेश
Advertisement
टैक्स जमा नहीं करनेवाले 60 ईंट भट्ठे किये जायेंगे बंद
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमित जांच करने के दिये आदेश मुजफ्फरपुर : खनन टैक्स नहीं देने वाले चिमनी कारोबारी पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने ऐसे चिमनी को बंद करने का निर्देश दिया है. जिले में चल रहे 248 ईंट भठ्ठाें में से 60 टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. इसके […]
मुजफ्फरपुर : खनन टैक्स नहीं देने वाले चिमनी कारोबारी पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने ऐसे चिमनी को बंद करने का निर्देश दिया है. जिले में चल रहे 248 ईंट भठ्ठाें में से 60 टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही वैसे ईंट -भठ्ठा जिसे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पूर्व में बंद करने के निर्देश दिया था, इसकी जांच कर बंद कराने कराने के लिए कहा गया है. जिला खनन पदाधिकारी को साफ तौर पर बताया गया है कि अवैध रूप से चल रहे चिमनी को अभियान चला कर बंद कराएं. इसमें लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी.सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को नियमित रुप से चिमनी की जांच करने की जिम्मेदारी दी गयी है. यही नहीं अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना होगा कि बंद कराये गये चिमनी का संचालन नहीं किया जा रहा है.
एसडीओ व डीएसपी को अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करना है कि बगैर मानक के ईंट – भठ्ठा नहीं चल रहा है. इधर, जीपीएस लगे वाहन के कमी के कारण बालू ढ़ुलाई में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए होमगार्ड के जवान के निगरानी में बालू की ढ़ुलाई कराने के निर्देश दिये गये हैं. अवैध बालू खनन व ढ़ुलाई पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement