17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 5.63 लाख घरों में शौचालय नहीं

मुजफ्फरपुर : जिले को 2019 तक खुले में शौचमुक्त करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में अभी भी 5.63 लाख घरों में शौचालय नहीं हैं. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 16 प्रखंडों में कुल मकान की संख्या […]

मुजफ्फरपुर : जिले को 2019 तक खुले में शौचमुक्त करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में अभी भी 5.63 लाख घरों में शौचालय नहीं हैं. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 16 प्रखंडों में कुल मकान की संख्या 8 लाख 53 हजार है. इनमें 2 लाख 41 हजार 563 परिवारों के पास शौचालय है. मतलब सिर्फ 25 प्रतिशत परिवार के पास ही शौचालय है.

इधर, डीएम सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को मार्च तक हर हाल में 50 प्रतिशत मकान में शौचालय निर्माण के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये हैं. एक दिन में पूरे जिले में आठ हजार शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है. कहा गया है कि ओडीएफ में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री के पूर्वी चंपारण के यात्रा के मद्देनजर पूर्व में भी ओडीएफ में तेजी लाने का निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन शौचालय निर्माण की गति काफी धीमी है. शौचालय निर्माण में औराई, मीनापुर, मोतीपुर, पारू, सकरा व सरैया प्रखंड काफी पीछे चल रहे हैं.
प्रखंड कुल मकान शौचालय विहिन मकान
औराई 57928 45187
बंदरा 25075 12688
बोचहां 48574 31653
गायघाट 58868 39523
कांटी 40037 28314
कटरा 500200 34715
कुढ़नी 81627 60758
मड़वन 28566 17716
मीनापुर 63508 48641
मोतीपुर 59037 45107
मुरौल 19662 4119
मुशहरी 52633 20319
पारू 63751 44659
साहेबगंज 41432 33668
सकरा 56940 43344
सरैया 57644 41333

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें