मुजफ्फरपुर : जेल में बंद बिहार के सबसे बड़े शराब माफिया अरुण सिंह उर्फ अनिरुद्ध सिंह के शागिर्दों पर जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की नजर है. दोनों टीम गोपनीय तरीके से जिले में माफियाओं की कुंडली खंगाल रही है. एक को हिरासत में लेने की भी चर्चा है. विशेष टीम जल्द ही अरुण सिंह के सिंडिकेट से जुड़े माफियाओं के यहां पुलिस, उत्पाद व आर्थिक अपराध की टीम छापेमारी कर सकती है.
Advertisement
माफिया अरुण के शागिर्दों पर पुलिस की नजर
मुजफ्फरपुर : जेल में बंद बिहार के सबसे बड़े शराब माफिया अरुण सिंह उर्फ अनिरुद्ध सिंह के शागिर्दों पर जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की नजर है. दोनों टीम गोपनीय तरीके से जिले में माफियाओं की कुंडली खंगाल रही है. एक को हिरासत में लेने की भी चर्चा है. विशेष टीम जल्द ही अरुण सिंह […]
विभागीय सूत्रों की मानें, तो जिले में अरुण सिंह के सिंडिकेट से कई बड़े शराब माफियाओं के जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है. शहर के साथ-साथ साहेबगंज, पारू, मोतीपुर व बरुराज थानाक्षेत्रों में गिरोह से जुड़े शातिरों का सुराग मिलने का अनुमान है.
पांच दिन पहले सारण पुलिस ने शराब माफिया अरुण सिंह उर्फ अनिरुद्ध सिंह को मशरख से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई के सहयोग से उसके पटना स्थित आवास पर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नकद और कई प्रॉपर्टी के कागजात जब्त किये थे. पूछताछ में अरुण सिंह ने शराबबंदी के बाद बिहार के छपरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत कई जिलों में शराब का कारोबार करने की बात स्वीकार की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement