विजिलेंस टीम ने पार्सल, यूटीएस व रिजर्वेशन को ढाई घंटे तक खंगाला
Advertisement
विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप
विजिलेंस टीम ने पार्सल, यूटीएस व रिजर्वेशन को ढाई घंटे तक खंगाला मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस की तीन सदस्यीय टीम जंक्शन पहुंची. यूटीएस, रिजर्वेशन काउंटर से लेकर पार्सल तक को खंगाला. करीब ढाई घंटे तक विजिलेंस की टीम जंक्शन पर जांच-पड़ताल […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस की तीन सदस्यीय टीम जंक्शन पहुंची. यूटीएस, रिजर्वेशन काउंटर से लेकर पार्सल तक को खंगाला. करीब ढाई घंटे तक विजिलेंस की टीम जंक्शन पर जांच-पड़ताल करती रही. इससे कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मियों में दिनभर खलबली मची रही. टीम को यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर पर कई तरह की गड़बड़ियां मिली है. इससे संबंधित कई कागजात को भी जब्त किये गये हैं. हालांकि, मामले में कोई कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
प्रमोद कुमार बने सोनपुर रेल मंडल के नये वाणिज्य प्रबंधक
भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार सोनपुर रेल मंडल के नये वाणिज्य प्रबंधक नियुक्त किये गये हैं. गुरुवार को इन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. अजीत कुमार तिर्की के तबादला के बाद प्रमोद कुमार को वाणिज्य प्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है.
गोरौल-भगवानपुर के बीच गुमटी पर आज से तैनात होंगे गेटमैन : सोनपुर रेल मंडल के भगवानपुर गोरौल के बीच लेवल क्राॅसिंग गेट संख्या 29 और 30 जो बिना किसी रेलवे कर्मचारी के संचालित हो रहा है. इससे यहां हमेशा यात्री के साथ समपार फाटक से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा एवं संरक्षा खतरे में रहती है. इसको देखते हुए सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने शुक्रवार से उक्त दोनों गुमटी पर गेटमैन की 24 घंटे तैनाती का फैसला लिया है. इसका उद्घाटन डीआरएम अतुल्य सिन्हा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement