मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ हाइस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटना में घायल परीक्षार्थियों के लिये विशेष इंतजाम किया जायेगा. बोर्ड ने पांच मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी किया है. परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को ऐसे परीक्षार्थियों के लिये व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
बीमार व घायल परीक्षार्थियों के लिये विशेष सुविधा देने के लिए सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी की ओर से निर्देश जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि केंद्र के अधीक्षक इसके लिये विशेष संशोधित पत्र जारी कर परीक्षार्थियों के लिये शिक्षक की नियुक्ति करें. परीक्षार्थी को सहायक सर्जन की ओर से जारी मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर ही सुविधाएं दी जाएगी. बीमार परीक्षार्थियों के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवा केंद्र अधीक्षक को मुफ्त में उपलब्ध कराना है. बीमार अथवा दुर्घटना के शिकार परीक्षार्थियों के लिये विशेष सहायक वीक्षक व सहायक की नियुक्ति में केंद्र अधीक्षक को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया गया है.
प्री बोर्ड के आधार पर नहीं रोक सकते एडमिट कार्ड :प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड नहीं रोक सकते हैं. इसको लेकर बोर्ड ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है.
सीबीएसइ की ओर से कहा गया है कि किसी भी स्कूल के द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड प्री बोर्ड के आधार पर न रोका जाये. पत्र में कहा गया है कि संबद्ध स्कूलों की तरफ से ही परीक्षार्थियों की अंतिम सूची जारी की जाती है. उन छात्रों को ही प्रायोगिक परीक्षा में शामिल किया जाता है. ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल कराने के बाद एडमिट कार्ड रोक देना नियम के विरुद्ध है.