मीनापुर: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के वोट बहिष्कार की धमकी पर युवाओं का उत्साह भारी पड़ा.वैशाख की चिल-चिलाती धूप में भी मतदाताओं के इरादे डिग नहीं सके. बुधवार की सुबह आठ बजे ही झपहाडीह मतदान केंद्र संख्या- 10 पर लोग कतार में थे.
मतदान की गति धीमी थी, लेकिन लोगों का उत्साह चरम पर था. बूथ पर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था है.
सुबह नौ बजे द्रोणपुर मतदान केंद्र संख्या-5 पर पहली बार मतदान कर रहे राकेश ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व मे भाग लेना उसे अच्छा लगा.हथौड़ी थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर माओवादियों ने परचा गिराकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया था.भाकपा माओवादी उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी द्वारा गिराये गये परचे में सामंतवाद, सम्राज्यवाद, दलाल, नौकरशाह मुर्दाबाद व माओवाद जिंदाबाद लिखा गया है. इसके बावजूद हथौड़ी के बलुआहा मतदान केंद्र संख्या-34 पर पुरु षों के मुकाबले महिलाओं की कतार लंबी थी. पूजा कुमारी,सरिता कुमारी पहली बार मतदान कर के घर लौट रही थी .सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. पेट्रोलिंग गाड़ियां लगातार दौड़ रही थी.