मुजफ्फरपुर : टीकाकरण के बाद बच्चों की हुई मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब की है. मंत्रालय ने किन कारणों से बच्चों की मौत हुई है, इसकी पूरी जांच कर राज्य रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट तलब करने के बाद बुधवार को एइएफयू(एडवर्स इवेंट फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन) की आपात बैठक सदर अस्पताल में बुलायी गयी. टीकाकरण के बाद बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव क्यों पड़ा, जिससे उसकी मौत हुई. टीका में दोष, कोल्डचेन में गड़बड़ी,
रख-रखाव में गड़बड़ी, टीका देने में लापरवाही व बच्चा किसी दूसरी बीमारी से मरा है, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई. जांच टीम में शामिल नोडल अधिकारी डॉ हसीब असगर ने बताया कि वैक्सीन की लैब जांच हुई है. साथ ही टीका देने के प्रावधानों की भी जांच हुई. कोई लापरवाही सामने नहीं आ रही है. जो भी पुरानी जांच रिपोर्ट है, वह पटना भेजी जा रही है.
इस पूरे मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जा रहा है. इसको देखते हुए मामले की फिर से जांच की जा रही है. बैठक में एसीएमओ डॉ सुधा श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरपी श्वेतांकी, डब्ल्यूएचओ के एसएमडी डॉ आनंद गौतम, विशेष अधिकारी डॉ हसीब असगर आिद मौजूद थे.