अंकित व डॉ परवेज के सहयोगियों की सूची बना रही पुलिस
मुजफ्फरपुर : बीफ माफिया अंकित कपूर और डॉ. परवेज की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. दिल्ली के पहाड़गंज में छापेमारी के बाद पुलिस उसकी तलाश में यूपी के नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम में भी उसके कई ठिकानों पर दबिश दी है. हालांकि एक दर्जन जगहों पर छापेमारी के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस अब उसके ठिकानों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक जांच का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. इसके लिए उसके कर्मचारियों से मिले एक दर्जन से भी अधिक मोबाइल नंबर को खंगाला जा रहा है.
जानकारी का सत्यापन कर रही पुलिस
बेला पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से अंकित कपूर के पहाड़गंज स्थित होटल, रेस्टूरेंट, कमेटी क्लब सहित पांच जगहों पर छापेमारी की थी. वहां उपस्थित उसके दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया था. पुलिस को उन कर्मचारियों से अंकित और उसके करीबियों के करीब एक दर्जन मोबाइल नंबर हाथ लगे है. पुलिस उक्त नंबरों के कॉल डिटेल खंगाल रही है. उसके कर्मचारियों के निशानदेही पर ही पुलिस नोएडा और गुरुग्राम में छापेमारी किया है.
कोलकाता पुलिस से भी साधा संपर्क : अंकित कपूर की गिरफ्तारी को पुलिस ने कोलकाता पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस को कोलकाता के बारासात स्थित बीफ फैक्टरी और कोल्ड स्टोर की जानकारी मिल गयी है.
कर्मचारियों ने पुलिस को दी सहयोगियों की जानकारी : बताया जाता है कि अंकित के चार फैक्टरी में तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ कुछ कागजात मिलने की बात बतायी जा रही है. पुलिस उसकी जांच कर रही है. कर्मचारियों से पुलिस को अंकित कपूर और डॉ परवेज के सहयोगियों का नाम हाथ लगा है. पुलिस उनके नंबरों से सहयोगियों तक पहुंचने के लिए तार जोड़ रही है. साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों प्रमुख आरोपितों का टावर लोकेशन भी चेक कर रही है.
हैदराबाद के सेंट्रल लैब पहुंचे दारोगा : इधर, मिठनपुरा थाने के दारोगा निर्भय कुमार मांस का नमूना लेकर बुधवार को हैदराबाद के सेंट्रल लैब पहुंचे. जांच के लिए नमूने को सौंप दिया है. जांच के बाद रिपोर्ट के साथ उनके शहर लौटने की बात बतायी जा रही है. हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि लैब मांस के नमूने को जांच कर कितने दिनों में रिपोर्ट देगी.
गौरतलब हो कि, दो फरवरी को डीआइजी से अनुमति मिलने के बाद दारोगा निर्भय कुमार और होमगार्ड जवान गोपाल सिंह दिल्ली होते हुए हैदराबाद के लिए निकले थे.