मुजफ्फरपुर : महेश बाबू चौक का रहने वाला डॉ परवेज अख्तर पेशे से डॉक्टर है. एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद भी वह कभी भी डॉक्टरी पेशे से नहीं जुड़ा. लंबे समय से वह बीफ का कारोबार करता है. उससे जानने वाले बताते है कि शहर के कई डॉक्टर से उसके घनिष्ठ संबंध है. वह हर माह करोड़ों में जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता है.
कुछ दिन पूर्व ही एक वरिष्ठ फिजिशियन के साथ उसने करोड़ों की जमीन का सौदा किया है. वह डॉक्टर इलाज के साथ-साथ जमीन का कारोबार करते है. उनकी अपनी निजी क्लिनिक के साथ हॉस्पिटल भी है. पुलिस को उनका मोबाइल नंबर हाथ लगा है. विशेष टीम डॉ परवेज के साथ उनकी बातचीत का कॉल डिटेल खंगाल रही है. इधर, पुलिस डॉ परवेज के शहर में संपत्ति का पता करने में जुटी है. उसके पास कई कीमती भूखंड होने की जानकारी पुलिस को मिली है. शुक्रवार को विशेष टीम रजिस्ट्री कार्यालय से भी संपर्क करेगी.