21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में श्याम सिनेमा व सिने पॉलिस में दिखायी गयी ‘पद्मावत’

मुजफ्फरपुर : पेट्रोल बम से हमले के बाद सोमवार को सुरक्षा के बीच श्याम सिनेमा व सिने पॉलिस में फिल्म पद्मावत दिखाया गया. श्याम सिनेमा परिसर में 10 पुलिस पदाधिकारी व 30 जिला बल के जवान कैंपस में गश्त लगा रहे थे. वहीं, सिने पॉलिस में भी मॉल के गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम […]

मुजफ्फरपुर : पेट्रोल बम से हमले के बाद सोमवार को सुरक्षा के बीच श्याम सिनेमा व सिने पॉलिस में फिल्म पद्मावत दिखाया गया. श्याम सिनेमा परिसर में 10 पुलिस पदाधिकारी व 30 जिला बल के जवान कैंपस में गश्त लगा रहे थे. वहीं, सिने पॉलिस में भी मॉल के गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. नगर डीएसपी आशीष आनंद पूरे सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे.

संदिग्धों पर थी पुलिस की नजर :
सिनेमा हॉल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सभी संदिग्धों पर बारीकी से नजर रखे हुए थे. अगर कोई संदिग्ध हॉल के इर्द-गिर्द घूमते दिख जाता था, तो उसके बैग की तलाशी ली जाती थी. मोतीझील ओवरब्रिज पर सिनेमा हॉल के पास पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. एसआइटी के जवान बीच-बीच में सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. इधर, क्लब रोड स्थित मॉल के पास भी पुलिस लगातार गश्ती लगा रही थी.
मैनेजर ने थाने में की लिखित शिकायत : श्याम सिनेमा के मैनेजर ने रविवार की रात सिनेमा हॉल पर हुए पेट्रोल बम हमले को असामाजिक तत्वों की करतूत करार देते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दी है.
दारोगा की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
सिनेमा हॉल की सुरक्षा में तैनात सदर थाने के दारोगा श्रीवंश झा की मुस्तैदी के कारण रविवार की रात बड़ा हादसा टल गया. श्रीवंश ने बताया कि जिस समय ओवरब्रिज से परिसर में बम फेंका गया, वह गेट पर ही थे. पहला बम उनकी पीठ पर गिरा, जिससे वे सतर्क हो गये. दूसरा बम कैंपस में लगे कश्मीरी ऊलेन मेले में गिरा. हमले के बाद उन्होंने पूरी सावधानी से दोनों बोतल को उठा कर उसके अंदर से बत्ती को निकाला.
हमलावर की पहचान को पुलिस ने खंगाला सीसीवीवी फुटेज : पेट्रोल बम से श्याम सिनेमा पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए सोमवार को पूरे दिन नगर पुलिस जुटी रही. हालांकि, देर शाम तक कुछ पुख्ता सुराग हासिल नहीं हो पाया. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस उनकी पहचान कर रही है.
दस पुलिस पदाधिकारी व 30 जवान कैंपस में लगा रहे थे गश्ती, नगर डीएसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग
कम आये दर्शक
श्याम सिनेमा में रविवार रात सवा आठ बजे असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल बम फेंकने के बाद सिनेमा हॉल की सुरक्षा तो बढ़ा दी गयी. लेकिन, इवनिंग शो में कल की अपेक्षा कम दर्शक ही पहुंचे. हॉल के मैनेजर ने बताया कि दिन का शो तो ठीकठाक चला. लेकिन, इवनिंग शो में रविवार को 263 दर्शक पहुंचे थे. वहीं, सोमवार को घटकर 112 हो गये.
नहीं खुला कश्मीरी ऊलेन मेला का गेट
श्याम सिनेमा के कैंपस में लगे कश्मीरी ऊलेन मेले का गेट सोमवार को भय के कारण नहीं खुला. सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों का कहना था कि रविवार की रात हमले के दौरान एक बम दुकान के अंदर चला गया था, जिससे वहां के स्टाफ व संचालक में दहशत बैठ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें