मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण के दौरान मोहल्ले से निकलने वाले पुराने नाले को बंद कर दिया गया है. इसके कारण पुराना धर्मशाला कंपाउंड पान मंडी मोहल्ले के आधा दर्जन घरों में नाले का पानी घुस गया है.
समस्या से तंग आ कर मोहल्ले के अवधेश्वर प्रसाद ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को आवेदन दिया है. आवेदन में लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क चौड़ीकरण के क्रम में निगम के चालू पक्का नाला को ठेकेदार ने मिट्टी भर कर बंद कर दिया है.
श्री प्रसाद ने बताया है कि जब से नाला बंद किया गया है, उसके बाद मोहल्ले से पानी निकासी का कोई उपाय नहीं है. घूम कर पानी मोहल्ले की सड़कों व लोगों के घरों में लगा हुआ है. गंदगी के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया है कि यही स्थिति बनी रही तो मोहल्ले में बीमारी फैल सकती है. इस समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से लोग परेशान है. लोगों ने नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि संवेदक उक्त नाला को पहले की तरह चालू करे. इस संबंध में निर्देश दिया जाये.