मुजफ्फरपुर : जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव शनिवार की सुबह 11 बजे अाभूषण व्यवसायी मुकेश कुमार से मिलने मक्खन साह चौक स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके परिवार के साथ हैं. रोहित के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बात करने की भी बात कही. वे करीब 30 मिनट तक रुके.
Advertisement
सूबे में बेलगाम घूम रहे हैं अपराधी, सरकार मानव शृंखला बनवाने में व्यस्त : पप्पू यादव
मुजफ्फरपुर : जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव शनिवार की सुबह 11 बजे अाभूषण व्यवसायी मुकेश कुमार से मिलने मक्खन साह चौक स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके परिवार के साथ हैं. रोहित के हत्यारे […]
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री खुद को नायक साबित करने के लिए जनता के करोड़ों रुपये को मानव शृंखला में खर्च कर रहे हैं. उन्हें राज्य की जनता की न कोई चिंता है और न कोई फिक्र. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि जब चाहे, किसी की भी हत्या कर दे रहे हैं. पुलिस व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वर्तमान सरकार में चार लोग ही सुरक्षित है. नेता, पुलिस, अपराधी व दलाल पांचवें की जान की कोई कीमत नहीं दिख रही है. अगर मुजफ्फरपुर पुलिस रोहित के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो वे खुद उसे पकड़ कर जनता को सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement