17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात फुट की खिड़की, 5.3 इंच की थी चंदा रानी कैसे लगायी फांसी, जवाब ढूंढ रही पुलिस

रूम के दोनों कमरे अंदर से थे बंद मुजफ्फरपुर : महिला सिपाही चंदा रानी की संदेहास्पद मौत पर कई सवाल उठ रहे है. जिस खिड़की से शव लटका मिला , उसकी हाइट 7 फीट है, जबकि चंदा की हाइट पांच फीट तीन इंच बतायी जाती है. ऐसे में उसने तो कैसे व किस परिस्थिति में […]

रूम के दोनों कमरे अंदर से थे बंद

मुजफ्फरपुर : महिला सिपाही चंदा रानी की संदेहास्पद मौत पर कई सवाल उठ रहे है. जिस खिड़की से शव लटका मिला , उसकी हाइट 7 फीट है, जबकि चंदा की हाइट पांच फीट तीन इंच बतायी जाती है. ऐसे में उसने तो कैसे व किस परिस्थिति में फांसी लगायी. इस पर जांच की जा रही है. शव का पैर जमीन से सटकर मुड़ा हुअा था, जबकि जीभ नहीं निकली हुई थी. इससे भी कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी.
दिल्ली में रहते है माता- पिता ,दोनों भाई की पढ़ाई का खर्च उठाती थी
उसकी रूममेट ने बताया कि चंदा अपने परिवार के प्रति काफी समर्पित थी. उसके पिता रणधीर कुमार राणा व मां दिल्ली में रहकर काम करते हैं. चंदा ही अपने दोनों भाई रणवीर व राजरत्न को पटना में रख कर पढ़ाती थी. उसका पूरा खर्च वह स्वयं उठाती थी. चंदा के चले जाने के बाद अब उसके दोनों मासूम भाई को कौन पढ़ायेगा. इतना बोलते ही उसके आंखों से आंसू निकलने लगे
खिड़की के ऊपरी ग्रिल में बंधी हुआ था दुपट्टा, जमीन से सटा हुआ था चंदा का पैर
शव के पास ही चंदा का मोबाइल रखा हुआ था. किपैड लॉक होने के कारण पुलिस उसके मोबाइल का डिटेल नहीं खंगाल पायी. उसकी रूममेट ने मोबाइल का लाॅक खोलने का भी प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिल पायी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है. मोबाइल के कॉल डिटेल व सीडीआर से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं.
पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, मिल सकता है सुराग
शव के पास ही चंदा का मोबाइल रखा हुआ था. किपैड लॉक होने के कारण पुलिस उसके मोबाइल का डिटेल नहीं खंगाल पायी. उसकी रूममेट ने मोबाइल का लाॅक खोलने का भी प्रयास किया. लेकिन, सफलता नहीं मिल पायी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है. मोबाइल के कॉल डिटेल व सीडीआर से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं.
सुबह 10: 30 में ड्यूटी बांट कर आयी थी कमरे में
महिला सिपाहियों का कहना था कि चंदा बहुत ही शालीन और काम के प्रति समर्पित रहने वाली लड़की थी. उसने शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे तक महिला सिपाहियों की ड्यूटी बांटी थी. उसके बाद रूम में आकर खाना बनायी. खाना खाने के बाद कुछ देर बाद नीचे गयी. फिर गार्ड को नहाने जाने की बात कह कमरे में आ गयी. उसके बाद वह बाहर नहीं निकली. उसके रूम में रहने वाली अन्य 8 महिला सिपाही अपने- अपने ड्यूटी पर चली गयी. इसके बाद जब मुन्नी व सुनीता आयी तो घटना की जानकारी हुई.
मुजफ्फरपुर : महिला सिपाही की मौत की खबर सुनने के बाद बारी- बारी से पुलिस के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. दोपहर के एक बजे तक शव को नहीं उतारा गया. सारजेंट मेजर से एसएसपी लगातार फोन पर बातचीत कर रहे थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे एसएसपी विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. कमरे में मौजूद बाहरी लोगों को निकाल कर छानबीन शुरू कर दी. एफएसएल के अधिकारी कमरे के कोने- कोने की बारीकी से जांच की.
करीब दो घंटे तक छानबीन करने के बाद एसएसपी कमरे से निकले.
रूममेट से बारी- बारी
से हुई पूछताछ
एसएसपी समेत पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी बारी- बारी से उसकी रूममेट मुन्नी व सुनीता से पूछताछ की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी व एसोसिएशन के अधिकारियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली. देर शाम तक एसएसपी समेत सभी पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर डटे रहे.
बैरक लौटी अधिकांश महिला सिपाही
रायटर चंदा रानी की मौत की खबर सुनने के बाद अधिकांश महिला सिपाही बैरक लौट आयी. मजिस्ट्रेट की कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब चंदा का शव उतारा जा रहा था,उस समय सभी महिला सिपाही फूट- फूट कर राेने लगी. वहां मौजूद सीनियर पुलिस पदाधिकारियों ने उनको समझा बुझा कर शांत करवाया.
दिन भर पुलिस लाइन में डटे रहे पुलिस पदाधिकारी. छानबीन में कोई चूक न रहे इसके लिए दोपहर साढ़े बारह बजे से ही सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी टाउन, डीएसपी पूर्वी, डीएसपी पश्चिमी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौके पर डटे रहे. देर रात चंदा के गांव से परिजनों के पहुंचने के बाद जब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
तब जाकर सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से हटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें