27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनरपट्टी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

दुस्साहस. बेखौफ अपरािधयों ने दो घंटे के भीतर लूट के दौरान दो को मार डाला मुजफ्फरपुर : गरीबस्थान मंदिर के पास बुधवार रात 8.30 बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी मुकेश टोपीवाला के पुत्र रोहित कुमार (22 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. उसे सीने में गोली मारी गयी. सूचना मिलते […]

दुस्साहस. बेखौफ अपरािधयों ने दो घंटे के भीतर लूट के दौरान दो को मार डाला

मुजफ्फरपुर : गरीबस्थान मंदिर के पास बुधवार रात 8.30 बजे बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी मुकेश टोपीवाला के पुत्र रोहित कुमार (22 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. उसे सीने में गोली मारी गयी. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी यूएन वर्मा, नगर थानेदार केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिले हैं. हत्या के विरोध में गुरुवार को सोनरपट्टी की दुकानें बंद रहेंगी.
व्यवसायी मुकेश टोपीवाला मूल रूप से करजा थाने के रुपौली रुपवाड़ा गांव के रहने वाले है. मक्खन साह चौक पर भी उनका घर है. गरीबस्थान मंदिर के पास उनकी लक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से आभूषण की दुकान है. रात साढ़े आठ बजे रोहित दुकान बढ़ा कर घर जाने की तैयारी में था. इसी बीच दो अपाचे बाइक पर चार अपराधी दुकान पर पहुंचे. दो पैदल ही दुकान के अंदर घुसे. अंदर घुसते ही बिना कुछ बोले रोहित पर फायरिंग कर फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े. रोहित को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नकाबपोश अपराधियों ने रात 8.30 बजे 9 एमएम पिस्टल से मारी गोली
आज बंद रहेगी
सर्राफा मंडी
चार अपराधी दो अपाचे बाइक से आये थे
दो अपराधी दुकान के अंदर गये, दो बाहर कर रहे थे इंतजार
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को तलाशने में जुटी पुलिस
बेटे का शव देख दहाड़ मार रोने लगी मां
रोहित की हत्या की खबर सुनते ही उनकी मां शकुंतला देवी दहाड़ मार कर रोने लगीं. अस्पताल से शव के साथ आते ही उनकी हालत नाजुक हो गयी. उनके चीत्कार से पूरा केदारनाथ रोड गमगीन हो गया. बेटे की झलक देख शकुंतला देवी बार-बार यही बोल रही थीं कि भगवान हमरो बेटे के पास ले चल हो. अब जी के की करवैय. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. आसपास के लोग शकुंतला देवी को संभालने में लगे थे.
उधर, मृतक के परिवार का भी रो-रोकर बेहाल था. चाचा राकेश कुमार शव के पास रोते हुए कह रहे थे कि अब कौन चाचा-चाचा कह कर बुलायेगा.
सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले है. हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
विवेक कुमार, एसएसपी
20 से 22 साल थी अपराधियों की उम्र
गोली मारने वाले दोनों अपराधियों की उम्र 20 से 22 साल की थी. एक उजले रंग का जैकेट पहने था और दूसरा ब्राउन कलर का जैकेट पहने हुआ था.
दो बदमाश कर रहे थे रेकी
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. फुटेज में 8: 31 मिनट पर दो बाइक लक्ष्मी मार्केट के बाहर आकर रुकी. दो अपराधी गेट पर रेकी करने लगे. वहीं दो अंदर गये और 20 सेकेंड के भीतर गोली मार कर भाग निकले. दोनों बाइक को बदमाश स्टार्ट करके रखे हुए थे.
दो िबंदुओं पर चल रही जांच
पुलिस टीम रोहित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए लूट व जमीन विवाद के कोण पर जांच कर रही है. लोगों का कहना था कि अपराधियों ने दुकान में सोना – चांदी लूटने का प्रयास नहीं किया. एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर रोहित को गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें