तो दौड़े-दौड़े निगम पहुंचे रेल अधिकारी
Advertisement
महापौर ने दी एफआइआर की चेतावनी
तो दौड़े-दौड़े निगम पहुंचे रेल अधिकारी मुजफ्फरपुर : नगर निगम के मुख्य द्वार पर स्टेशन रोड में शौचालय का मैला व गंदा पानी बहाने के मामले पर महापौर सुरेश कुमार ने सोमवार को सख्ती दिखायी. उन्होंने दोपहर करीब एक बजे सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा व एडीआरएम पीके सिन्हा को फोन कर सख्ती भरे […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के मुख्य द्वार पर स्टेशन रोड में शौचालय का मैला व गंदा पानी बहाने के मामले पर महापौर सुरेश कुमार ने सोमवार को सख्ती दिखायी. उन्होंने दोपहर करीब एक बजे सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा व एडीआरएम पीके सिन्हा को फोन कर सख्ती भरे लहजे में चेताया. कहा, एक घंटे का समय देते हैं. अगर आप सड़क पर बह रहे शौचालय के मैला व गंदा पानी को बंद नहीं कराते हैं, तो हम सीधे कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करा देंगे.
डीआरएम के छुट्टी पर रहने के कारण एडीआरएम पीके सिन्हा ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने एक घंटे के अंदर ही महापौर से मिलने के लिए स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी, एसएस ब्रजमोहन झा व एइएन सुरेंद्र कुमार मिश्र को भेजा. करीब आधे घंटे तक महापौर के साथ इन अधिकारियों की मीटिंग हुई. बाद में रेलवे अधिकारियों ने शौचालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद महापौर ने एफआइआर दर्ज कराने के फैसले को स्थगित कर दिया.
सड़क पर मैला बहता देख महापौर की तबीयत बिगड़ी :
इससे पहले महापौर स्टेशन रोड पहुंचे. उनके साथ स्थायी समिति सदस्य सह पार्षद राकेश कुमार सिन्हा ‘पप्पू’ समेत नगर निगम के सफाई इंचार्ज मौजूद थे. महापौर जैसे ही नाले के पास पहुंचे, उन्हें सड़क पर बह रहे शौचालय के मैले व दुर्गंध से उल्टी होने लगी. इसके बाद वे वहां से दौड़ते हुए निगम ऑफिस में भागे.
महापौर से बातचीत हुई है. रेल अधिकारियों को शौचालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. सड़क पर मैला व गंदा पानी का बहना गंभीर मामला है. रेलवे का नाला अगर जाम है, तो अविलंब उसकी सफाई करायी जायेगी. मैं दो दिनों में मुजफ्फरपुर आकर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा.
पीके सिन्हा, एडीआरएम, सोनपुर रेल मंडल
रेलवे अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी है. डीआरएम व एडीआरएम से बात हुई है. उन्हें रेलवे के नाला से अतिक्रमण हटाने व उसकी सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. रेलवे को आखिरी मौका दिया गया है. ऐसे सभी वरीय अधिकारियों के अलावा रेल मंत्रालय को पत्र लिख इसकी शिकायत की जा रही है.
सुरेश कुमार, महापौर, मुजफ्फरपुर नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement