27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें सतर्क, गिरेगा पारा, और बढ़ेगी कंपकंपी

चलेगी पछुआ हवा, सुबह व शाम में लगेगा कोहरा पाला गिरने से आलू व मक्का की फसल को हो सकता है नुकसान मुजफ्फरपुर : शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा. बर्फीली हवाओं से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रातें अब सर्द हो गयी हैं. सर्द पछुआ हवा चलने से तापमान सामान्य से नीचे […]

चलेगी पछुआ हवा, सुबह व शाम में लगेगा कोहरा

पाला गिरने से आलू व मक्का की फसल को हो सकता है नुकसान
मुजफ्फरपुर : शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा. बर्फीली हवाओं से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रातें अब सर्द हो गयी हैं. सर्द पछुआ हवा चलने से तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले दो-तीन दिनों में रात का तापमान तीन डिग्री तक जाने का अनुमान है. हालांकि दिन के तापमान में अधिक गिरावट होने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.
शीतलहर के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम पारा सामान्य से पांच डिग्री व न्यूनतम दो डिग्री कम चल रहा है. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री व न्यूनतम 3 से 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान पछिया हवा चलने से गलन महसूस होगी. सुबह व शाम में कोहरा छायेगा. शुक्रवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला रहा. धूप नहीं निकलने और सर्द हवा से लोग परेशान रहे. शाम में ठंड अपने रौ में आ गया.
पाला से मक्का व आलू को नुकसान : मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के जिले में ठंड बढ़ने के साथ पाला गिरने की संभावना है. अधिक पाला गिरने पर मक्का व आलू की फसल के लिए नुकसानदेह साबित होगा. आलू में झुलसा रोग लग सकता है. कम तापमान को देखते हुए खेतों में नमी रखना आवश्यक है. आम व लीची के बाग में अभी निकाई व गुड़ाई करना ठीक नहीं है. इससे पौधे में पुष्पन क्रिया प्रभावित हो सकती है.
तीन डिग्री तक नीचे जायेगा तापमान
ऐसे करें ठंड से बचाव
नहलाना कम करें,नहलाने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें
ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनाएं
मालिश के लिए गर्म तेल का प्रयोग करें, थोड़ी देर धूप में रखें
ठंडी चीजें खाने को न दें
कोशिश रहे की बच्चों का कान हमेशा ढंका रहे,सफाई का ध्यान रखें, धूल और गंदगी से दूर रखें
-डॉ कौशल कुमार मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें