मुजफ्फरपुर : जिले को टीबी मुक्त करने की कवायद शुरू की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार से घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग सैंपल लेगी. लक्षण पाये जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों के बलगम का सैंपल उसी दिन नजदीकी माइक्रोस्कोपी सेंटर पर जांच के लिया जायेगा. टीबी पाये गये मरीजों का दो दिन में घर से ही इलाज शुरू किया जायेगा.
सीएस डॉ ललिता सिंह ने कहा कि अबतक सरकार जिन मरीजों को इलाज दे रही है, वे सभी स्वेच्छा जागरूकता के कारण सरकारी इलाज ले रहे हैं. कुछ टीबी मरीज निजी चिकित्सकों से इलाज ले रहे हैं. टीबी के वे मरीज जो आज भी अपनी बीमारी से अनभिज्ञ हैं, या जान-बूझकर इलाज नहीं ले रहे हैं, ऐसे मरीजों को उपचार देने की कवायद शुरू की गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी. टीबी खाेज अभियान की शुरुआत जिले में चार जनवरी से होगी, जो 18 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए अलग-अलग टीम घर-घर स्क्रीनिंग करने जायेगी. इसके लिए टीम बनायी गयी है.