Advertisement
कॉन्ट्रेक्टर सत्येंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर कुर्की
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के चर्चित कांट्रेक्टर सत्येन्द्र दुबे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना के अमनौर निवासी रंजीत कुमार झा के घर की कुर्की रविवार को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने की. पुलिस टीम उसके घर पर बीते 25 दिसंबर को इश्तेहार चिपकाया था. एफसीआइ कारोबार में वर्चस्व को लेकर रंजीत कुमार झा ने […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के चर्चित कांट्रेक्टर सत्येन्द्र दुबे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना के अमनौर निवासी रंजीत कुमार झा के घर की कुर्की रविवार को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने की. पुलिस टीम उसके घर पर बीते 25 दिसंबर को इश्तेहार चिपकाया था.
एफसीआइ कारोबार में वर्चस्व को लेकर रंजीत कुमार झा ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर पंखा टोली निवासी सत्येंद्र दूबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में मृतक के पिता गजेंद्र दूबे ने रंजीत झा समेत 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रंजीत झा को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. छह साल सजा काटने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर निकला था. लेकिन पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. इसके बाद रंजीत की गिरफ्तारी का वारंट निकला था.
कोर्ट हाजत में दोनों हाथ की नस काट किया था आत्महत्या का प्रयास
सजा काटने के दौरान रंजीत झा ने 19 दिसंबर, 2010 को मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट हाजत में अपने दोनों हाथों की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसका आरोप था खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैद रंजीत ने बताया कि जेल में कुख्यात अपराधी उससे पैसे मांगता है और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता है. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है.
हाजत से डेढ़ साल पहले हुआ था फरार
सुप्रीम कोर्ट से वारंट निकलने के बाद सिंघिया पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन हाजत की सुरक्षा में तैनात जवान को चकमा देकर वह फरार हो गया था. तब से वह फरार ही चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement