21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान काम समान वेतन लागू करे सरकार

शिक्षकों ने सरकार का फूंका पुतला मीनापुर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक नारेबाजी की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. प्रमंडलीय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार हाइकोर्ट के आदेश को लागू कर […]

शिक्षकों ने सरकार का फूंका पुतला

मीनापुर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को प्रखंड मुख्यालय पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक नारेबाजी की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. प्रमंडलीय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार हाइकोर्ट के आदेश को लागू कर समान काम का समान वेतन दे. जिला संयुक्त सचिव रमेश कुमार व सैयद अली इमाम ने कहा कि अगर सरकार उच्च न्यायालय में दायर एसएलपी याचिका को वापस नहीं लेती है, तो सड़क से लेकर कोर्ट तक शिक्षक लड़ाई लड़ने को तैयार है. छह जनवरी को चक्का जाम व एक फरवरी से स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का निर्णय लिया.
मौके पर मुन्ना कुमार, अशोक कुमार, ललन कुमार, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, शिवशंकर कुमार, विनोद सिंह, प्रभातचंद, अरुण कुमार मौजूद थे.
सरैया. बीआरसी परिसर में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने सामान काम का समान वेतन को लागू करने के लिए व सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर प्रियदर्शी कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार, उमाशंकर सिंह, विजय सिंह, अनिल कुमार, राजू कुमार, दिनेश सिंह, अरशद अली, अमरेंद्र कुमार, विनय द्विवेदी, सुमन कुमार, शिवचंद्र राम, पंकज सिंह व उमाशंकर सिंह मौजूद थे. औराई. बीआरसी भवन के समक्ष रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लागू नहीं करने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर संघ के निकेश कुमार, जकी अनवर, विजय कुमार, मुजाहिद हसन, दरखशां अंजुम, मुकेश, विनय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें