कुढ़नी : मुजफ्फरा कमतौल त्रिवेणी सिंह हाइस्कूल के खेल मैदान पर रविवार को स्व. श्यामनंदन सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जागृति क्रिकेट क्लब कुढ़नी व रामलीला गाछी देवरिया के बीच हुआ. जागृति क्लब ने रामलीला गाछी की टीम को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची. पहली पारी में रामलीला की टीम […]
कुढ़नी : मुजफ्फरा कमतौल त्रिवेणी सिंह हाइस्कूल के खेल मैदान पर रविवार को स्व. श्यामनंदन सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जागृति क्रिकेट क्लब कुढ़नी व रामलीला गाछी देवरिया के बीच हुआ. जागृति क्लब ने रामलीला गाछी की टीम को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची. पहली पारी में रामलीला की टीम ने 112 रन का लक्ष्य रखा. जागृति क्लब ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया. संजीव रवि ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
टूर्नामेंट का उद्घाटन सीओ नीरज कुमार व बीडीओ हरि मोहन कुमार ने किया. समाजसेवी स्व श्यामनंदन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन दी गयी. मौके पर रामस्वरूप सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, मुखिया अरविंद कुमार,रमेश छोटन, चंदन भास्कर, रमेश राही, राजकुमार राय व रूबी थीं.
मठिया की टीम ने टी-20 टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा : सरैया. रेवा राठौड़ टोला में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेल गया. फाइनल मैच में मठिया की टीम ने बखरा की टीम को पांच रन से हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मठिया की टीम ने 102 रन बनाया. वहीं जवाब में बखरा की टीम 97 रन पर ही आॅल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच मठिया टीम के सुनील कुमार रहे. मुखिया लखिंद्र साह ने विजेता टीम को जिप पति सुनील ठाकुर ने उपविजेता टीम को व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने मैन ऑफ द मैच का कप प्रदान किया. मौके पर आनंद कुमार सिंह, राम कुमार, मनीष, लालू उर्फ विकास आदि थे.
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मकसूदपुर जीता : औराई. स्थानीय रामजेवर उच्च विद्यालय खेल मैदान में रविवार को औराई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धर्मपुर धमाका बनाम मकसूदपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मपुर धमाका की टीम ने 17.2 गेंद पर 100 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी मकसूदपुर की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के कप्तान मो शादाब को माे हजारी, मुखिया पति खुर्शीद आलम, मुखिया मो चांद ने ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपये का पुरस्कार भेंट किया. मौके फर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज, मो तरन्नुम, आनंद सुमन, मो जावेद, मो सेराजुल थे.
क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक:साहेबगंज. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को ठाकुर यदुनंदन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक हुई. 7 जनवरी से टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया शैलेंद्र महतो ने की. मौके पर अधिवक्ता विनोद कुमार, वार्ड पार्षद राजेश अमलेश दिलीप पासवान, पिंटु तिवारी, अरुण कुमार, सुबोध व रामएकबाल सिंह मौजूद थे.