मुशहरी : गुरुवार को प्रखंड चौक की दुकानों को बंद कराना, मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग जाम करना राजद नेताओं को महंगा पड़ गया. अवर निरीक्षक अब्दुल होदा खान के बयान पर थाने में राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय उर्फ महेश राय, मनीष कुमार, नीतेश कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, महेश राय, राजन कुमार, प्रमोद राय, मनोज साह, मो निजाम, नवीन कुमार, बिटनी राम, रामबाबू कुमार, बिगन साह, सत्यनारायण राय, रमेश राय, अनिल कुमार, विकास कुमार, रमेश सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुरौल. राजद के बिहार बंद के दौरान सड़क जाम करने पर सकरा थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें राजद प्रखंड अध्यक्ष आनंदलाल राय, रामनरेश राय, अखिलेश राय व रामकुमार राय शामिल हैं.
Advertisement
बंदी को लेकर राजद नेताओं पर केस
मुशहरी : गुरुवार को प्रखंड चौक की दुकानों को बंद कराना, मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग जाम करना राजद नेताओं को महंगा पड़ गया. अवर निरीक्षक अब्दुल होदा खान के बयान पर थाने में राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय उर्फ महेश राय, मनीष कुमार, नीतेश कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, महेश राय, राजन कुमार, प्रमोद राय, मनोज […]
साहेबगंज. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने गुरुवार को राजद के बिहार बंद के दौरान सड़क जाम करने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, प्रो अजय कुमार, मनोज राय, मैनेजर राय, मो खलील, मो नसीरुल्लाह, नेक मोहम्मद, लक्ष्मीकांत राय, महेंद्र राय, बिंदा राय, बिंदा राय (नवानगर) वैद्यनाथ राय, बबलू प्रसाद, लाल मोहम्मद व रामपुकार ठाकुर शामिल हैं.
नौ नामजद सहित 150 अज्ञात पर मामला दर्ज : सकरा. राजद की ओर से गुरुवार को बिहार बंद के दौरान एनएच-28 व जहांगीरपुर चौक पर पूसा-मुजफ्फरपुर सड़क को जाम कर आवागमन ठप करने के आरोप में सकरा थाने में पदस्थापित जमादार एसके झा के बयान पर नौ नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में मुरौल निवासी अनंदलाल राय, रामनरेश राय, अखिलेश राय, रामकुमार राय, अरुण साह, राजू कुमार व फरीदपुर सकरा निवासी मो अली, रघुवरपुर के शत्रुघ्न राय व सिराजाबाद निवासी अच्छेलाल राय को नामजद व 150 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. पानापुर. कांटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को राजद के बिहार बंद को लेकर अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने थाने में आवेदन दिया. सीओ के अनुसार गुरुवार सुबह 11 से तीन बजे के बीच एनएच-28 पर राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर रास्ता बंद किया था. इससे मुख्य सड़क को क्षति पहुंची है. आवेदन में बताया है कि हैदर आजाद, श्रीनारायण राय, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र राय, इसराइल मिया, सजाद अली, उमेश राय, प्रकाश राय, अनुराग राय, राजीव राय, मो अनिश के साथ 200 से 300 अज्ञात लोगों ने सड़क को जाम किया था. हैदर आजाद ने कहा कि ये सरकार की दमनात्मक रवैया है. हमलोग डरने वाले नहीं है. हमलोग गरीबों के हक के लिए लड़ते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement