मुजफ्फरपुर : भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के बंद होने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिए कर्मियों को रिटायरमेंट का लाभ देने में प्रबंधन मनमानी कर रहा है. 23 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने भारत वैगन को बंद करने के साथ कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देकर पांच दिसंबर तक हर हाल में बकाया राशि भुगतान करने का फैसला लिया गया था. भारत वैगन प्रबंधन को सरकार ने इस संदर्भ में पत्र भी भेजा. इसके बाद प्रबंधन ने 31 अक्तूबर को कर्मियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को मंजूर कर लिया,
लेकिन तय समयसीमा के अंदर मिलनेवाली बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. इससे काम करने वाले तीन सौ से अधिक कर्मियों में भारी आक्रोश है. भारत वैगन वर्कर्स यूनियन के महासचिव सज्जन कुमार वर्मा ने कहा कि प्रबंधन को आखिरी बार पत्र भेज कर 27 दिसंबर से पहले कर्मियों से बातचीत करने व उनकी मांगों को पूर्ण करने का समय दिया गया है. अगर प्रबंधन नहीं मानता है, तो 27 दिसंबर से कर्मचारी फिर भारत वैगन के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे.