मुजफ्फरपुर : अहियापुर के शेखपुर गांव में डीलर के घर पर रंगदारी के लिए हथियारों से लैस लोगों ने हमला किया. डीलर से मारपीट की. बचाने आयी डीलर के पत्नी के साथ छेड़खानी करते हुए पुत्र के साथ मारपीट की. घर में लूटपाट भी की. इसके बाद डीलर के पुत्र को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. पीड़ित डीलर सुबोध कुमार को जख्मी हालत में गुरुवार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
Advertisement
रंगदारी के लिए डीलर के घर पर हमला,पुत्र अगवा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के शेखपुर गांव में डीलर के घर पर रंगदारी के लिए हथियारों से लैस लोगों ने हमला किया. डीलर से मारपीट की. बचाने आयी डीलर के पत्नी के साथ छेड़खानी करते हुए पुत्र के साथ मारपीट की. घर में लूटपाट भी की. इसके बाद डीलर के पुत्र को हथियार के बल पर […]
पुत्र के लौटने के बाद दर्ज करायी शिकायत : पुत्र के सकुशल घर लौटने के बाद डीलर सुबोध ने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया. इसमें पांच को नामजद व चार अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम गांव के साजन कुमार, नीरज कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, सुबोध कुमार सहित नौ लोग उसके घर पर घुस गये.
सभी हथियार से लैस थे. रंगदारी में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. विराेध करने पर पिस्टल की बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की. फिर आलमीरा की चाबी लेकर 50 हजार रुपये नकदी समेत गहने लूट लिये. शोर सुन कर उनका पुत्र अविनाश कुमार भी आ गया. सभी हमलावर उसे हथियार के बल पर अपने साथ ले गये. शिकायत करने पर पुत्र की हत्या करने की धमकी भी दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement