मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में जल्द ही डायबिटीज की दवा मिलेगी. इसके लिए सीएस ने राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रस्ताव भेजा था. इसकी मंजूरी मिल गयी है. अब सिविल सर्जन निविदा निकाल कर डायबिटीज की दवा की खरीद कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर दवा खरीद के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद दवा की खरीद होगी.
सदर अस्पताल में इलाज कराने आये डायबिटीज रोगियों को अब बाहर से दवा नहीं लेनी होगी. सदर अस्पताल में रोज 60 से 70 मरीज डायबिटीज के आते हैं. इनका चेकअप तो होता है, लेकिन दवाएं नहीं मिलती. राज्य स्वास्थ्य समिति की अेार से सरकारी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति नहीं की जाती थी. पहले निविदा निकाल कर दवा की खरीद का भी प्रावधान नहीं था.