कुढ़नी. ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हिमाचल व महाराष्ट्र आगे निकल चुका है. बिहार को भी विकास के मामले में आगे ले जाना है. जरूरत है एकजुट होकर विकास कार्यों में जुट जाये. अधिकारियों की मदद लें व सहयोग करें. उक्त बातें फकुली पंचायत भवन पर बुधवार को मनरेगा के तहत आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राहुल महिवाल ने कही.
ग्रामसभा में मनरेगा के तहत 81 योजनाओं का अनुमोदन किया गया. यहां के पीओ व पीआरएस से मिलकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. अपर सचिव ने शौचालय के साथ घर का निर्माण तेजी से कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि बिना शौचालय का घर अधूरा होता है. मौके पर बीडीओ हरि मोहन कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया सुनील मंगलम, जेएसएस राजीव रंजन, पीआरएस शशिकांत, जदयू नेता रामप्रताप महतो, शशि मोहन शर्मा आदि मौजूद थे.