Advertisement
मच्छर बढ़ रहे, नींद में निगम तीन फॉगिंग मशीनें 15 दिनों से हैं खराब
मुजफ्फरपुर: मौसम के बदलते मिजाज व ठंड की कमी से मच्छरों का प्रकोप पूरे शहर में बढ़ गया है. स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे मुजफ्फरपुर के लोग काफी परेशान हैं. फॉगिंग नहीं होने से मच्छर का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दिन का चैन व रात की नींद लोगों की गायब […]
मुजफ्फरपुर: मौसम के बदलते मिजाज व ठंड की कमी से मच्छरों का प्रकोप पूरे शहर में बढ़ गया है. स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे मुजफ्फरपुर के लोग काफी परेशान हैं. फॉगिंग नहीं होने से मच्छर का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दिन का चैन व रात की नींद लोगों की गायब है. रात में बंद घरों में भी बिना मच्छरदानी लगाये बेफिक्र होकर सोया नहीं जा सकता है. मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच लोग मच्छरों से होनेवाले संक्रमण को लेकर काफी चिंतित हैं. मलेरिया होने की संभावना सबसे ज्यादा है.
अस्पतालों में भी मौसम में बदलाव को लेकर बीमार लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी है, लेकिन लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखा सुविधा देने की बात कर रहे निगम प्रशासन मच्छर मारनेवाले दवा के छिड़काव को लेकर गंभीर नहीं है. 15 दिनों से तीनों फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है, लेकिन वह अब तक नहीं बन सका है. घरों में लगाये जाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए लोग क्वायल जलाते हैं. जब तक धुआं निकलता है मच्छर गायब हो जाता है. मगर धुआं का असर समाप्त होते ही मच्छर आ जाते हैं. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि अभी मशीन खराब होने के कारण शाम के वक्त फॉगिंग नहीं हो पा रही है. ऐसे नगर निगम ने लगातार नाले में छिड़काव कराया है.
मंत्री ने तीनों लोगों को बैठा समझाया है. हमारी जो नगर आयुक्त से शिकायतें थीं, उन्होंने सुनने के बाद नगर आयुक्त को नियम-परिनियम से सही काम करने का निर्देश दिया है. मंत्री के आश्वासन के बाद अब कैसे काम होगा, इसे हम देखते हैं. फिर आगे कोई कदम उठायेंगे.
सुरेश कुमार, मेयर
मंत्री हमारे गार्जियन हैं. उन्होंने विवाद को सुलझाने की कोशिश की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई थी. मंत्री ने निगम में हुई गड़बड़ी व अनियमितता की जांच कराने की बात कही है. उम्मीद है कि अब फिर से निगम में विकास योजनाओं पर सही तरीके से काम शुरू हो सकेगा.
मानमर्दन शुक्ला, डिप्टी मेयर
नगर आयुक्त
हम तीनों के बीच कोई विवाद ही नहीं था. हम शहर का विकास करना चाहते हैं. बिना एक-दूसरे के सहयोग विकास करना संभव नहीं है. मंत्री से प्रोटोकॉल मुलाकात हुई है. विवाद की कोई बात नहीं है.
रमेश प्रसाद रंजन, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement