27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर आर्ट्स में गांव के कॉलेजों का जलवा

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट आर्ट्स का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सफल छात्रों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन परीक्षा का रिजल्ट कई नये आयाम गढ़ गया है. इस रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के कॉलेजों को ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों ने काफी पीछे धकेल दिया है. रिजल्ट में छात्रों ने साबित […]

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट आर्ट्स का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सफल छात्रों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन परीक्षा का रिजल्ट कई नये आयाम गढ़ गया है. इस रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के कॉलेजों को ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों ने काफी पीछे धकेल दिया है. रिजल्ट में छात्रों ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा गांवों में भी बसती है.

ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या काफी अच्छी रही है. उसकी तुलना में शहरी क्षेत्रों के कॉलेज काफी पीछे छूट गये हैं. कला की पढ़ाई के लिए स्थापित प्रमुख कॉलेजों का स्थान इस रिजल्ट में कहीं नहीं है.

शहर के भी वैसे ही कॉलेज के बेहतर रिजल्ट आयें हैं जो वित्त रहित की श्रेणी में शामिल हैं. वाणिज्य इंटर कॉलेज प्रथम 323 व द्वितीय 232, एलपी शाही कॉलेज प्रथम 273, द्वितीय 224 ,केआरबोस स्मारक कॉलेज प्रथम 289, द्वितीय 283, एसपीवी इंटर कॉलेज प्रथम 180, द्वितीय 174 , प्रोजेक्ट यमुना करजी जयंती कॉलेज प्रथम 218, द्वितीय 290, आरएनएस इंटर कॉलेज प्रथम 116, द्वितीय 198, आरएलएसवाइ कॉलेज प्रथम 235, द्वितीय 115, एमएम दास महिला कॉलेज प्रथम 275, द्वितीय 64 वीएनएस कॉलेज नरमा प्रथम 274, द्वितीय 238 ,एमआरडी इंटर कॉलेज प्रथम 235, द्वितीय 102, आरएसएएस इंटर कॉलेज प्रथम 150, द्वितीय 171 , नीतीश्वर कॉलेज सरमस्पुर प्रथम 127 , द्वितीय 204, एमबीबीएल इंटर कॉलेज प्रथम 130, द्वितीय 179 आरसीएनडी इंटर कॉलेज कांटी प्रथम 128, द्वितीय 248 ,एनकेएसएम रामचंद्रापुर प्रथम 133, द्वितीय 175 केएमआरजे इंटर कॉलेज प्रथम 208, द्वितीय 192 बीएनएसएस इंटर कॉलेज प्रथम 180, द्वितीय 108, जनता कॉलेज बरूराज्प्रथम 151 , द्वितीय 20, बालाजी इंटर कॉलेज प्रथम 194 , द्वितीय 221 से छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आने से छात्रों में खुशी की लहर है. वोकेशनल परीक्षा में कुल 167 छात्रों ने सफलता पायी है. इनमें 135 छात्रों ने प्रथम व 32 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें