मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री व जदयू शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम ने सीएम नीतीश कुमार पर सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला के आरोपित को बचाने का आरोप लगाया है. माली घाट स्थित आवास पर पूर्व मंत्री ने सीएम से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि इनके शासन में घोटाला का सही जांच होना संभव नहीं है. कृषि रोड मैप भी घोटाले का पुलिंदा है.
सरकार चेहरा चमकाने के लिए कृषि रोड मैप का प्रचार कर रही है. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है,लेकिन हमारे देश में अभी भी अशिक्षा है,जब तक लोगों मे शिक्षा नहीं होगी, तब तक स्वच्छ भारत का सपना साकार नहीं हो सकता है. जीएसटी में संशोधन की बात को खारिज करते हुए कहा कि यह चुनावी फंडा है.
मुशहरी में बूढ़ी गंडक स्थित रतवारा तटबंध के टूटने की न्यायिक जांच की मांग की. मौके पर रमेश कुमार दीपू,दिनेश राय, मनीष सक्सेना, राकेश कुमार, सुदय पासवान व लखेंद्र राय समेत कई नेता
मौजूद थे.