Advertisement
शादी का झांसा दे यौन शोषण, वेश्यावृत्ति कराने का आरोप
मुजफ्फरपुर : सकरा इलाके की लड़की को एक युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. उसे दिल्ली से सकरा स्थित अपने गांव लाकर दो साल तक रखा. इस दौरान आरोपित के पिता ने भी संबंध बनाया. विरोध करने पर कटिहार ले जाकर वेश्यावृत्ति करायी. दो दिन पूर्व उसने किसी तरह भाग कर अपनी […]
मुजफ्फरपुर : सकरा इलाके की लड़की को एक युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. उसे दिल्ली से सकरा स्थित अपने गांव लाकर दो साल तक रखा. इस दौरान आरोपित के पिता ने भी संबंध बनाया. विरोध करने पर कटिहार ले जाकर वेश्यावृत्ति करायी. दो दिन पूर्व उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. गुरुवार को एक सामाजिक संगठन के लोगों के साथ एसएसपी से मिल कर घटना की जानकारी दी. उनके निर्देश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित मो नसीम उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित ने बाप-बेटा पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने व दूसरे धर्म का बता कर शादी का झांसा देने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता ने कहा है कि वह दिल्ली आनंद बिहार के एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी. वहीं पर मुन्ना भी काम करता था. मुन्ना ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा. राजी होने पर वर्ष 2015 में वह उसे सकरा थाना स्थित अपने गांव ले आया. लेकिन यहां शादी करने के बजाय उसका शारीरिक शोषण करने लगा. उसके पिता मो. अलाउद्दीन भी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
कटिहार ले जाकर करायी वेश्यावृत्ति : पिता-पुत्र के शारीरिक शोषण का विरोध करने पर उसे कटिहार ले जाया गया. वहां जबरन उससे वेश्यावृत्ति करायी गयी. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इस दौरान कई बार वह गंभीर रूप से जख्मी भी हो गयी थी. किसी तरह मुन्ना के चंगुल से मुक्त होकर पीड़िता एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement