Advertisement
अधिकारियों की चुप्पी से सुलग रहा विवि
मुजफ्फरपुर. जिम्मेदार अधिकारियों की ‘चुप्पी’ से बीआरए बिहार विवि में अघोषित बंदी जैसे हालात हैं. कामकाज कब तक प्रभावित रहेगा, इसका जवाब प्रोवीसी या रजिस्ट्रार के पास नहीं है. कुलपति दिल्ली चले गये हैं. रविवार तक उनके वापस लौटने की संभावना है. तब तक न तो आंदोलित छात्रों से बातचीत की कोई संभावना है और […]
मुजफ्फरपुर. जिम्मेदार अधिकारियों की ‘चुप्पी’ से बीआरए बिहार विवि में अघोषित बंदी जैसे हालात हैं. कामकाज कब तक प्रभावित रहेगा, इसका जवाब प्रोवीसी या रजिस्ट्रार के पास नहीं है. कुलपति दिल्ली चले गये हैं. रविवार तक उनके वापस लौटने की संभावना है. तब तक न तो आंदोलित छात्रों से बातचीत की कोई संभावना है और न ही माहौल शांत हुए बगैर कर्मचारियों के काम पर लौटने की उम्मीद.
विवि में इन दिनों अजीब सा माहौल है. छात्र नाराज हैं, कर्मचारी सहमे हुए हैं और अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. दो नवंबर की देर रात से ही फर्जी बहाली को लेकर छात्र आक्रोशित हैं. मंगलवार तक उनकी कुलपति या रजिस्ट्रार से सीधी बात नहीं हो सकी थी. विवि अधिकारियों का कहना है कि यदि जिम्मेदार लोग चाहते, तो बातचीत कर विवि को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विवाद से बचाया जा सकता था.
, लेकिन किसी ने पहल नहीं की. दोपहर में बाहर से आये छात्रों ने जब प्रोवीसी डॉ आरके मंडल से सवाल किया कि विवि डिस्टेंस से नहीं चलता है, तो उसके विवाद में काम क्यों प्रभावित हो रहा. प्रोवीसी इसका जवाब नहीं दे सके. कई अधिकारियों का कहना है कि छात्रों से बातचीत कर ही कोई रास्ता निकल सकता है, लेकिन इसकी पहल नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement