वह मुम्बई में अपना व्यवसाय करता है. मंगलवार की देर रात उससे मारपीट की गयी. बुधवार को पिता पहुंचे तो मुझसे मिलने नहीं दिया गया. जिद करने पर उन्हें भी बंद कर मारपीट की गयी.
पुलिस के पहुंचने पर उसे व उसके पिता को मुक्त कराया गया. उसका कहना था कि शादी के कुछ दिनाें के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज में दो लाख रुपये लाने को कहा. मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसने पति मो फैयाज आलम समेत सास, ससुर, ननद व देवर पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया है.