Advertisement
अंजनी ने पूर्व पार्षद को फिर दी धमकी
मुजफ्फरपुर : शातिर अंजनी ठाकुर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रंगदारी के लिए दो ठेकेदारों की एके-47 से हत्या करनेवाला अंजनी ठाकुर के निशाने पर अब भाजपा नेता व पूर्व पार्षद विश्वेश्वर शंभु हैं. नगर निगम चुनाव से ही अंजनी उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है. इनकार करने […]
मुजफ्फरपुर : शातिर अंजनी ठाकुर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रंगदारी के लिए दो ठेकेदारों की एके-47 से हत्या करनेवाला अंजनी ठाकुर के निशाने पर अब भाजपा नेता व पूर्व पार्षद विश्वेश्वर शंभु हैं. नगर निगम चुनाव से ही अंजनी उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है. इनकार करने पर बार-बार हत्या की धमकी दे रहा है. रविवार को उनके मोबाइल पर फिर एक बार फिर अंजनी ने फोन कर धमकी दी है. फोन आने के बाद भाजपा नेता व उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया है. कॉल आने के बाद उन्होंने फौरन मिठनपुरा थानेदार, नगर डीएसपी, एसएसपी व जोनल आइजी को कॉल कर घटना की जानकारी दी. हालांकि, दहशत में वह कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
सात माह से मिल रही है धमकी
मई माह में अंजनी ने पहली बार पूर्व वार्ड पार्षद को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी. घटना के बाद उन्होंने मामले की लिखित जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी थी. एसएसपी के निर्देश पर मिठनपुरा पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी. एसएसपी ने भाजपा नेता को सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध करायी थी. मिठनपुरा पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. अंजनी ने शहर के कई सीमेंट कारोबारियों व ठेकेदारों से भी रंगदारी मांगी. कुछ दिनों पूर्व एक समारोह में अंजनी के एक शागिर्द ने उन्हें रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. जोनल आइजी ने अंजनी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था. इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं को सकी है.
एके-47 से दो ठेकेदारों की कर चुका है हत्या
रंगदारी देने से इनकार करने पर शातिर अंजनी ठाकुर व उसके गिरोह के गुर्गे दो ठेकेदारों पिंटू ठाकुर व अतुल कुमार शाही की हत्या एके-47 से कर चुके हैं. ठेकेदार हत्याकांड के बाद दहशत कायम कर वह अन्य कई ठेकेदारों व व्यवसायियों से रंगदारी की रकम वसूल चुका है. हाल ही में एक सीमेंट व्यवसायी व हाथी चौक स्थित एक ठेकेदार से उसके रंगदारी की रकम वसूलने की बात चर्चा में आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement