इसमें 11 केवी टाउन 1, 2, 3, 11 केवी रामदयालु, 11 केवी तुर्की फीडर दोपहर में 12 से 3 बजे तक बंद रहेगा. यह जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी. इन फीडरों के बंद होने से अघोरिया बाजार, आमगोला, सादपुरा, गन्नीपुर, कलमबाग रोड, रामदयालु, कच्ची-पक्की, भिखनपुरा, तुर्की आदि जगहों पर दिन में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. बताते चलें कि पीएसएस में नया पावर ट्रांसफॉर्मर(पीटीआर) छठ से पहले ही आ गया था, लेकिन पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर काम नहीं किया गया. अब इसे लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.
Advertisement
आज तीन घंटे बंद रहेंगे पांच फीडर
मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में बिजली ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज आदि समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. एस्सेल की ओर से पीएसएस में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) लगाने का काम सोमवार से शुरू होगा. इसको लेकर सोमवार को पीएसएस से जुड़े पांच फीडर की बिजली तीन घंटे के लिए बंद […]
मुजफ्फरपुर: भिखनपुरा पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में बिजली ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज आदि समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. एस्सेल की ओर से पीएसएस में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) लगाने का काम सोमवार से शुरू होगा. इसको लेकर सोमवार को पीएसएस से जुड़े पांच फीडर की बिजली तीन घंटे के लिए बंद रहेगी.
अभी पीएसएस में 5 एमवीए का 3 और 3.5 एमवीए का एक पीटीआर लगा है, जिसकी कुल क्षमता 18.5 एमवीए है. इसमें से एक 5 एमवीए पीटीआर की जगह नया 10 एमवीए का पीटीआर लगाया जायेगा, इसके बाद इसकी पीएसएस की क्षमता 18.5 से बढ़कर 23.5 एमवीए हो जायेगी. पीटीआर लग जाने के बाद इस फीडर से जुड़े करीब पचास हजार आबादी को बिजली ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement