30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से निकलते ही पत्नी को पीट कर घर से निकाला, पहुंची थाने

मुजफ्फरपुर : परिवार को ठुकरा कर प्रेमी से शादी करने वाली नेपाली युवती के जीवन में फिर से तबाही शुरू हो गयी है. दहेज प्रताड़ना के आरोप में हाल ही में जेल की सजा भुगत कर निकले पति ने न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि मार-पीटकर उसे घर से निकाल दिया है. रविवार को न्याय की […]

मुजफ्फरपुर : परिवार को ठुकरा कर प्रेमी से शादी करने वाली नेपाली युवती के जीवन में फिर से तबाही शुरू हो गयी है. दहेज प्रताड़ना के आरोप में हाल ही में जेल की सजा भुगत कर निकले पति ने न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि मार-पीटकर उसे घर से निकाल दिया है. रविवार को न्याय की उम्मीद में रोती-बिलखती पीड़िता महिला थाने पहुंची. मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर का है. नेपाल की रहने वाली सोनी सिंह ने परिवार से विरोध करके अभिजीत के साथ शादी की. इससे पहले दोनों छह साल तक लीव इन रिलेशनशिप में भी रहे. शादी के बाद से ही दोनों के बीच दहेज को लेकर तकरार शुरू हो गयी और पति के उत्पीड़न के चलते सोनी की जिंदगी में तबाही शुरू हो गयी.
दहेज प्रताड़ना में मिठनपुरा पुलिस ने भेजा था जेल
दहेज प्रताड़ना के मामले में मिठनपुरा पुलिस ने 24 सितंबर को अभिजीत को जेल भेजा था. पीड़िता सोनी के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. विगत एक अगस्त को सोनी मिठनपुरा थाना पहुंच अपने पति अभिजीत और उसके परिवार के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. लेकिन जब उसने अपनी पत्नी को सही-सलामत घर में रखने का वचन देते हुए बांड बनाया तो पुलिस ने उसके मुक्त कर दिया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह फिर उसे प्रताड़ित करने लगा. मामले की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
दहेज के लिए महीनों से कर रहा था प्रताड़ित
दीपावली के दिन अभिजीत जेल से जमानत पर मुक्त होकर घर आया. इसके बाद अपने परिवार के लोगों के साथ मिल कर फिर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. शनिवार को उसे बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल दिया है. न्याय के लिए सोनी महिला थाने पहुंच गयी है. महिला थानेदार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दूसरी शादी करना चाहता है आरोपी अभिजीत
महिला थाना पर पहुंची पीड़िता सोनी ने बताया कि छह साल पहले नेपाल के काठमांडू से ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां आयी थी. उन्हीं के यहां रहकर एमडीडीएम कॉलेज से पढ़ाई शुरू कर रही थी. इस बीच अभीजीत से दोस्ती हो गयी. दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में किराये का मकान लेकर लीव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इन छह साल में वह चार बार प्रेग्नेंट हुई. अभिजीत चोरों बार शादी के बाद बच्चे पैदा करने की बात कह गर्भपात करवा दिया. कुछ माह पहले दबाव देने पर उससे शादी कर शास्त्री नगर स्थित अपने घर ले आया. लेकिन यहां अभिजीत और उसके परिजन दहेज का दबाव देने लगे. इनकार करने पर दूसरी शादी कर लेने की धमकी देने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह मिठनपुरा थाने पर पहुंच शिकायत दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें