इसमें कच्चे सूत का धागा बांधा गया. इसके बाद इसके 108 फेरे लगाये गये. साथ ही भगवान विष्णु से धन-धान्य की कामना की गयी. महिलाओं ने आंवला वृक्ष के नीचे खीर-पूरी व खिचड़ी बनायी. इसके बाद बतौर प्रसाद इसे वितरित भी किया गया. आचार्य रंजीत नारायण तिवारी ने कहा कि आंवला के फल को अमृत माना गया है. इसे भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इसकी पूजा का विशेष महत्व है. पूजा कर सच्चे मन से जो भी मांगा जाता है, उसकी पूर्ति होती है. उधर, गरीबनाथ मंदिर में भी आंवला वृक्ष की पूजा की गयी. कच्चे सूत के धागे बांध कर फेरे लगाये गये.
Advertisement
अक्षय नवमी पर हुई आंवला वृक्ष की पूजा
मुजफ्फरपुर: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी पर रविवार को शहर में अक्षय नवमी पूरी आस्था से मनायी गयी. महिलाओं ने सुबह में आंवला वृक्ष की पूजा कर पेड़ के नीचे भोजन बनाया. इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने वहीं पर भोजन ग्रहण किया. मौके पर शहर के मालीघाट, बीएमपी छह, पुलिस लाइन […]
मुजफ्फरपुर: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी पर रविवार को शहर में अक्षय नवमी पूरी आस्था से मनायी गयी. महिलाओं ने सुबह में आंवला वृक्ष की पूजा कर पेड़ के नीचे भोजन बनाया. इसके बाद परिवार के सभी लोगों ने वहीं पर भोजन ग्रहण किया. मौके पर शहर के मालीघाट, बीएमपी छह, पुलिस लाइन सहित कई स्थानों पर महिलाएं सामूहिक रूप से आंवला वृक्ष की पूजा की.
परोपकार का मिलता है फल: फलित दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र व हृदयम फाउंडेशन की ओर से रविवार को जूरन छपरा स्थित डॉ बीबी ठाकुर के आवास पर अक्षय नवमी महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर ज्योतिषाचार्य पं. प्रभात मिश्र ने कहा कि कार्तिक की शुक्ल पक्ष की नवमी बहुत खास मानी जाती है. इस दिन उत्तर व मध्य भारत में आंवला नवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन अच्छे कार्य करने से इसका फल कई सालों तक मिलता है. द्वापर युग की शुरुआत इसी दिन हुई थी. इस दिन मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. व्रत, पूजा, तरप्ण व अन्नादि का दान करने से अक्षय फल मिलता है. पं. जयकिशोर मिश्रा ने कहा कि इस दिन पूजा करने व परोपकार का काम करने से अक्षय पुण्य मिलता है. रमा ठाकुर ने पर्व की प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डाला. डॉ बीबी ठाकुर ने कहा कि ईश्वर ने आंवला के रूप में दिव्य औषधि प्रदान की है.
यह फल वात, पित्त व कफ को नष्ट करता है. डॉ केसी सिन्हा ने कहा कि आंवले को आयुरवेद में अमृत माना गया है. आंवला का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इस मौके पर प्रो वीणा चौधरी, उर्मिला सिन्हा, प्रो श्यामा सिन्हा, रेखा सिंह, डॉ स्निग्धा स्नेही, वीणा सिन्हा, डॉ अंशुमन, पं. सुबोध पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement