बेखौफ चोर. सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं, छठ में गांव गये हैं मकान मालिक
Advertisement
शहर से गांव तक 11 घरों पर चोरों का धावा
बेखौफ चोर. सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं, छठ में गांव गये हैं मकान मालिक मुजफ्फरपुर : सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्रों में रविवार की रात चोरों ने आठ घरों से 18 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. सेंट्रल बैंक के मैनेजर उदय शंकर कुमार के घर को निशाना बनाया. सोमवार को थाने में […]
मुजफ्फरपुर : सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्रों में रविवार की रात चोरों ने आठ घरों से 18 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. सेंट्रल बैंक के मैनेजर उदय शंकर कुमार के घर को निशाना बनाया. सोमवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि जेल से जमानत पर छूटे चोरों पर नजर रखी जा रही है.
सेंट्रल बैंक के मैनेजर के घर का ताला तोड़ा
सदर थाना के अलकापुरी निवासी सेंट्रल बैंक के मैनेजर उदय कुमार के घर के मेन गेट का ताला काट चोरों ने उनके कमरे से 20 हजार नकदी, आभूषण समेत एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
ग्रामीण बैंक कर्मी के घर से तीन लाख की संपत्ति उड़ायी
सदर थाना के अलकापुरी निवासी सेंट्रल बैंक के मैनेजर उदय कुमार के घर में किरायेदार ग्रामीण बैंक कर्मचारी दिव्या सिंह के कमरे का ताला काट 20 हजार नकदी, आभूषण, कीमती कपड़े समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय उदय कुमार पटना व किरायेदार सीतामढ़ी स्थित अपने पैतृक गांव गयी थीं.
बैंक मैनेजर व किरायेदार के घर को बनाया निशाना
पूसा कृषि विवि के रिटायर्ड कर्मी के घर में घुसे चोर
मिठनपुरा थाने के बावन बीघा निवासी पूसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रिटायर्ड सचिव श्याम नारायण प्रसाद के घर का ताला काट कर चार कमरे में प्रवेश कर गये. दो गोदरेज व एक लॉकर को तोड़कर उसमें रखे कीमती कपड़े, चांदी के 15 सिक्के व 15 हजार नकदी समेत एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
बीएओ के घर भी चोरी : पूसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रिटायर्ड सचिव श्याम नारायण प्रसाद के घर उनके किरायेदार ब्लॉक कृषि पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह के कमरे का ताला काट उसमें रखे 30 हजार नकदी, दो लाख के आभूषण कीमती कपड़े समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
भगवानपुर में पांच लाख की चोरी
सदर थाने के भगवानपुर निवासी रेलवे कर्मचारी मिथिलेश कुमार पाठक के यहां घटी. चोरों ने उनके मेन गेट का ताला तोड़ कर उसमें रखे तीन कीमती मोबाइल, कीमती कपड़े, करीब चार लाख रुपये के आभूषण, 50 हजार नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है.
लक्ष्मी नगर में ताला तोड़ा
कन्हौली लक्ष्मी नगर निवासी सतीश कुमार सिंह के किरायेदार वेद प्रकाश पांडेय के कमरे का ताला तोड़ चोरों ने एक लैपटॉप समेत एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना के समय वे सकरा थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव विशनपुर बखरी गये थे.
खिड़की तोड़ उड़ाया सामान
माड़ीपुर आजाद कॉलोनी निवासी अशोक चौधरी के किरायेदार मो. सलामुद्दीन के कमरे की खिड़की को तोड़ कर चोर उसमें रखे लैपटॉप, समेत दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
कमरे का ताला काट दिया घटना को अंजाम : काजीमोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर लेन-1 निवासी डीपी श्रीवास्तव के किरायेदार राजमणी झा के कमरे का ताला काट उसमें रखे दो गोदरेज को तोड़कर चोरों ने कीमती कपड़े, आभूषण और 10 हजार नकदी समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय वह घर बंद कर सकरा थाना क्षेत्र के तितरा आशनंद स्थित पैतृक गांव गया हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement