मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत कैंपस से मंगलवार की दोपहर विचाराधीन कैदी मो फिरोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर सैप जवान सुरेंद्र राय के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहीद खुदीराम केंद्रीय कारागार से 142 बंदी कोर्ट में पेशी के लिए आये थे. हाजत के मुख्य गेट पर सैप जवान सुरेंद्र राय की ड्यूटी लगी थी. दोपहर 12.26 बजे के आसपास कोर्ट हाजत से वापस जेल भेजे जाने के लिए कैदियों को बस में बैठाया जा रहा था. इसी क्रम में मो फिरोज हाजत के मेन गेट से सैप जवान को चकमा देकर फरार हो गया. मेन गेट के बाहर लोगों की भीड़ होने का फायदा उठा कर वह कहीं छिप गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि मो फिरोज पर काजी मोहम्मदपुर थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज है.
मंगलवार को जेल से 142 कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन पहुंचाने के क्रम में 141 बंदियों को ही केंद्रीय कारा भेजा गया. इधर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मो फिरोज के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
हाजत में हो चुकी है भिड़ंत
कोर्ट हाजत में दो माह पूर्व भिड़ंत की घटना भी हो चुकी है. इस मामले में पुलिस कर्मी पर कैदियों को शराब मुहैया कराने का आरोप लगा था, जिसके बाद दो सिपाही निलंबित किये गये थे. कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट भी हुई थी. हाजत में कैदियों के बीच भिड़ंत की सूचना पर एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष पहुंच गये थे. काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कैदियों को शांत कराया गया था. वहीं, कई बार कैदी आपस में ब्लेड बाजी की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं.
सैप जवान पर गिरेगी गाज
कोर्ट हाजत से कैदी के फरार होने के मामले में सैप जवान सुरेंद्र राय पर गाज गिर सकती है. प्रारंभिक छानबीन में मेन गेट पर तैनात पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आयी है. बताया जाता है कि अक्सर मुख्य हाजत के गेट से सटा कर कैदी वाहन को खड़ा किया जाता है. कैदियों के परिजन बस के चारों तरफ से घेर कर खड़े हो जाते हैं. यह नजारा हर रोज का रहता है, लेकिन उन्हें हटाया नहीं जाता है. इसी का लाभ उठा कर मो फिरोज फरार होने में सफल हो गया.