पिछले साल गोगिया सरकार के जादू शो के लिए आम्रपाली ऑडिटोरियम 07 मई से 26 जून तक के लिए चार लाख 54 हजार 492 रुपये में बुक किया गया. इसमें से एक लाख रुपये तत्काल व शेष राशि तीन किस्तों में ली जानी थी. निगम में उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, बुकिंग के समय एक लाख रुपये की जगह महज 80 हजार रुपये लेकर ही आॅडिटोरियम में उसके बाहरी परिसर की बुकिंग कर दी गयी.
शेष तीन लाख 74 हजार 492 रुपये और सेवा कर के 55,815 रुपये की वसूली कब की गयी और वह राशि कहां गयी, इसका कोई हिसाब निगम में नहीं है. स्थानीय लेखा परीक्षा शाखा पटना के वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी तनवीर हसन ने इस पर आपत्ति जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उसकी रिपोर्ट महालेखाकार कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है.