21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई आमगोला में सड़क पर जलजमाव से आक्रोश

मुजफ्फरपुर: आमगोला नाका व ब्रिज के पास एक सप्ताह से सड़क पर पानी जमा हुआ है. मोहल्ले के लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की है, लेकिन सड़क पर जमा पानी हटाने के […]

मुजफ्फरपुर: आमगोला नाका व ब्रिज के पास एक सप्ताह से सड़क पर पानी जमा हुआ है. मोहल्ले के लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत की है, लेकिन सड़क पर जमा पानी हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. इससे परेशान स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को आमगोला ब्रिज के पास पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया. स्थानीय राकेश पटेल ने बताया कि नाला जाम है. बार-बार उड़ाही के लिए निगम से कहा गया है, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. दीपावली व छठ पर्व नजदीक है. इससे आम पब्लिक व दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.

छठ से पहले गोला बांध रोड सड़क का होगा निर्माण : गोला बांध रोड सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा. लगातार जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों की परेशानी के बाद शुक्रवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने गोला बांध रोड का निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला का निर्माण हो गया है, लेकिन सड़क नहीं बनने के कारण इसका कोई फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. जर्जर सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है. इसके बाद नगर आयुक्त ने विकास शाखा के इंजीनियरों को एस्टिमेट तैयार करा छठ से पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है.

खबड़ा में जलजमाव, डीएम को लिखा पत्र
खबड़ा रेलवे गुमटी नंबर छह से एनएच 28 खबड़ा मंदिर पर निकलनेवाली सड़क का हाल इन दिनों बहुत ही खराब है. एक पखवारा से बिना बारिश ही सड़क पर पानी जमा हुआ है. सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर है. इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की है. लोगों ने शहर के एक स्वीट्स हाउस कारखाना के मालिक पर गंदा पानी सड़क पर बहाने का आरोप लगाया है. लोगों ने डीएम से कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा, तो लोग सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें