मुजफ्फरपुरः जंकशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रविवार दोपहर ढाई बजे के आसपास टाटा नगर से छपरा जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से बढ़ कर दो पर पहुंच गयी. यात्री आनन-फानन में ट्रेन से उतरने-चढ़ने लगे. दो मिनट बाद फिर से ट्रेन को बैक किया गया. इससे पूर्व उद्घोषक ने यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन की आने की सूचना दी, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म एक व दो के बीच जा कर रुकी.
सभी यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए एक साथ प्लेटफॉर्म एक की ओर भागे. इसी बीच में अचानक ट्रेन को बैक कर प्लेटफॉर्म एक पर दुबारा प्लेस किया गया. तब जाकर यात्री ट्रेन में चढ़े. यात्री बोगी में चढ़ने को लेकर आपस में भिड़ गये. आरपीएफ उप निरीक्षक अविनाश करोसिया प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचे. यात्रियों को कतार में खड़ा कर बोगी में बैठाया.