मुजफ्फरपुरः काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर चौक के पास रविवार को बनारस में कार्यरत इंजीनियर राजीव रंजन के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये व सोने का चेन छीन लिया. इस बाबत तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीड़ित ने पुलिस को अपराधियों के इस्तेमाल किये गये स्कूटी का नंबर भी उपलब्ध कराया है.
बताया जाता है कि राजीव रंजन बनारस में एक निजी कंपनी में इंजीनियरहै. उनका माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी में मकान है. रविवार की दोपहर वे लेनिन चौक स्थित बहन से मिलने जा रहे थे.बटलर चौक के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया. मारपीट कर पैसे छीन कर फरार हो गये.