उन्होंने कहा कि पहले ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न पदों पर नामांकन होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद त्यागी के बीमार हो जाने के कारण फिर से नामांकन कराना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार के पक्ष में निर्णय नहीं आने पर चुनाव कर पदों पर नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक सभी पदों के लिए चुनाव हो जायेगा. इससे पहले पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद त्यागी ने यहां आकर कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए 200 से अधिक लोगों ने नामांकन किया था. इसमें 50 अध्यक्ष पद के दावेदार थे. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह, अशोक झा, महेश्वर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.