21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए फिर से होगा नामांकन

मुजफ्फरपुर : जिला कांग्रेस में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी के लिए फिर से नामांकन कराया जायेगा. यह जानकारी जिला रिटर्निंग ऑफिसर स्नेहलता ने दी. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार का प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप भट्टाचार्या के निर्देश पर वे यहां आयी हैं. वे विभिन्न पदों के लिए फिर से नामांकन […]

मुजफ्फरपुर : जिला कांग्रेस में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी के लिए फिर से नामांकन कराया जायेगा. यह जानकारी जिला रिटर्निंग ऑफिसर स्नेहलता ने दी. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार का प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप भट्टाचार्या के निर्देश पर वे यहां आयी हैं. वे विभिन्न पदों के लिए फिर से नामांकन करायेंगी. इसमें कांग्रेस की सभी इकाइयों को जगह दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि पहले ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न पदों पर नामांकन होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद त्यागी के बीमार हो जाने के कारण फिर से नामांकन कराना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार के पक्ष में निर्णय नहीं आने पर चुनाव कर पदों पर नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक सभी पदों के लिए चुनाव हो जायेगा. इससे पहले पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद त्यागी ने यहां आकर कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए 200 से अधिक लोगों ने नामांकन किया था. इसमें 50 अध्यक्ष पद के दावेदार थे. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह, अशोक झा, महेश्वर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें